Ae Mere Watan Ke Logon with lyrics| Lata Mangeshkar | Live in Concert - Lata Mangeshkar, - Lyrics-Musafir


Singer Lata Mangeshkar, Chorus
Music C. Ramchandra
Song Writer Pradeep Kumar
ऐ मेरे वतन के लोगों, तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन हैं हम सब का, लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर, वीरों ने हैं प्राण गवाये
कुछ याद उन्हें भी कर लो, कुछ याद उन्हें भी कर लो
जो लौट के घर ना आये, जो लौट के घर ना आये

ऐ मेरे वतन के लोगों, ज़रा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी

जब घायल हुआ हिमालय, ख़तरे में पड़ी आज़ादी
जब तक थी साँस लडे वो, फिर अपनी लाश बिछा दी
संगीन पे धर कर माथा, सो गये अमर बलिदानी
जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी

जब देश में थी दीवाली, वो खेल रहे थे होली
जब हम बैठे थे घरों में, वो झेल रहे थे गोली
थे धन्य जवान वो अपने, थी धन्य वो उनकी जवानी
जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी

कोई सिख कोई जाट मराठा, कोई गुरखा कोई मद्रासी
सरहद पर मरनेवाला, हर वीर था भारतवासी
जो खून गिरा पर्वतपर, वो खून था हिन्दुस्तानी
जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी

थी खून से लथपथ काया, फिर भी बंदुक उठाके
दस दस को एक ने मारा, फिर गिर गये होश गँवा के
जब अंत समय आया तो, कह गये के अब मरते हैं
खुश रहना देश के प्यारों, अब हम तो सफ़र करते हैं
क्या लोग थे वो दीवाने, क्या लोग थे वो अभिमानी
जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी

तुम भूल ना जाओ उनको इसलिए कही ये कहानी
जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी

जय हिंद, जय हिंद की सेना
जय हिंद, जय हिंद की सेना


Download mp3 song-ऐ मेरे वतन के लोगों, तुम खूब लगा लो नारा


Aye Mere Pyare Watan | Patriotic Video Song | Manna Dey-LyricsMusafir

Singer Manna Dey
Music Salil Choudhury
Song Writer Ambar Das, Dony Hazarika & Arnab Chakraborty
Film-Kabuliwala (1961)

ऐ मेरे प्यारे वतन ऐ मेरे बिछड़े चमन तुझ पे दिल कुर्बान।
तू ही मेरी आरजू तू ही मेरी आबरू तू ही मेरी जान ॥धृ॥

तेरे दामन से जो आये उन हवा-ओंको सलाम
चूम् लूँ मैं उस ज़ुबाँ को जिसपे आये तेरा नाम
सबसे प्यारी सुबह तेरी सबसे रंगीं तेरी शाम
तुझपे दिल् कुर्बान ॥१॥

माँ का दिल बनके कभी सीने से लग जाता है तू
और कभी नन्ही सी बेटी बन के याद आता है तू
जितना याद आता है मुझको उतना तड़पाता है तू
तुझ पे दिल कुर्बान॥२॥

छोड़ कर तेरी ज़मींको दूर आ पहुंचे हैं हम
फिर भी है येही तमन्ना तेरे जर्रों की कसम
हम जहां पैदा हुये उस जगह ही निकले दम
तुझ पे दिल कुर्बान ॥३॥



Download mp3 song-Aye Mere Pyare Watan
Download full movie-kabuliwala 1961 full movie


Apni Azadi Ko Hum Hargis Mita Sakte Nahin Sar Kata Sakte Hain Magar Sar Jhuka Sakte Nahin, Movie Leader (1964),Cast: Dilip Kumar,Vyjayantimala - Mohd. Rafi, Chorus LyricsMusafir

Singer Mohd. Rafi, Chorus
Singer saregama (on behalf of Saregama India Limited); LatinAutor, Saregama
Music Dard-E-Dil | Carvaan Lounge | Ankit Tiwari | Priyanka Negi | Arko | Anupriya

अपनी आजादी को हम हरगीज मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकीन सर झूका सकते नहीं

हमने सदियों में ये आझादी की नेमत पाई हैं
सैकडों कुरबानियाँ दे कर ये दौलत पाई हैं
मुस्कुराकर खाई हैं सीनों पे अपने गोलियाँ
कितने विरानों जो गुजरे हैं पर जन्नत पाई हैं
खाक में हम अपनी इज्जत को मिला सकते नहीं

अपनी आजादी को हम हरगीज मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकीन सर झूका सकते नहीं

क्या चलेगी जुल्म की एहल-ए-वफा के सामने
आ नही सकता कोई शोला हवा के सामने
लाख फौजे ले के आए अम्न का दुश्मन कोई
रुक नही सकता हमारी एकता के सामने
हम वो पत्थर हैं जिसे दुश्मन हिला सकता नहीं

अपनी आजादी को हम हरगीज मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकीन सर झूका सकते नहीं

वक्त की आवाज के हम साथ चलते जायेंगे
हर कदम पर जिंदगी का रूख बदलते जायेंगे
अगर वतन में भी मिलेगा कोई गद्दार-ए-वतन
अपनी ताकत से हम उस का सर कुचलते जायेंगे
एक धोका खा चुके हैं और खा सकते नहीं

अपनी आजादी को हम हरगीज मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकीन सर झूका सकते नहीं

हम वतन के नौजवान हैं, हम से जो टकरायेगा
वो हमारी ठोकरों से खाक में मिल जायेगा
वक्त के तुफान में बह जायेंगे जुल्म-ओ-सितम
आंसमां पर ये तिरंगा उम्र भर लहरायेगा
जो शपथ बापू ने सिखलाया वो भूला सकते नहीं

अपनी आजादी को हम हरगीज मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकीन सर झूका सकते नहीं



Download Mp3 song-Apni Azadi Ko Hum Hargis Mita Sakte Nahin Sar Kata Sakte Hain Magar Sar Jhuka Sakte Nahin
Full movie Downlod-Leader 1964 dilipkumar Drama Family Musical


मेरे देश की धरती, सोना उगले उगले हीरे मोती - Mere Desh Ki Dharati Lyrics - Upkar (1967)-Mahendra Kapoor-LyricsMusafir

Singer Mahendra Kapoor
Music Anandji Virji Shah, Kalyanji Virji Shah
Song Writer Gulshan Bawra (Gulshan Kumar Mehta)

Desh bhakti Shayri-
मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है
और मेरा मुल्क ही मेरी जान है,
इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ,
नही इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है।



मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती

बैलों के गले में जब घुँघरू जीवन का राग सुनाते हैं
ग़म कोस दूर हो जाता है खुशियों के कमल मुस्काते हैं
सुन के रहट की आवाज़ें यूँ लगे कहीं शहनाई बजे
आते ही मस्त बहारों के दुल्हन की तरह हर खेत सजे

मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती

जब चलते हैं इस धरती पे हल ममता अँगड़ाइयाँ लेती है
क्यों ना पूजें इस माटी को जो जीवन का सुख देती है
इस धरती पे जिसने जन्म लिया उसने ही पाया प्यार तेरा
यहाँ अपना पराया कोई नही हैं सब पे है माँ उपकार तेरा

मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती

ये बाग़ हैं गौतम नानक का खिलते हैं अमन के फूल यहाँ
गांधी, सुभाष, टैगोर, तिलक ऐसे हैं चमन के फूल यहाँ
रंग हरा हरिसिंह नलवे से रंग लाल है लाल बहादुर से
रंग बना बसंती भगतसिंह से रंग अमन का वीर जवाहर से

मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती



Desh Bhakti Mp3 Songs Download-Mere Desh Ki Dharti
Bollywood Hindi Movie Upkar 1967-Watch Upkar Full movie in Online In Full HD